लखनऊ, जून 26 -- लखनऊ, वरिष्ठ संवाददाता। राजधानी में 122 स्कूली वाहन ऐसे हैं, जो चलने योग्य नहीं है। इनकी फिटनेस वैधता समाप्त हो चुकी है। आरटीओ प्रशासन ने ऐसे सभी वाहनों को नोटिस भेजा है, जिससे वाहन मालिक आकर सही सूचना दें और उसको आरटीओ के दस्तावेजों में दर्ज किया जा सके। ऐसे कई स्कूली वाहन हैं, जो बार-बार नोटिस भेजे जाने के बाद भी वाहन स्वामी जवाब नहीं दे रहे हैं। अब स्कूलों के खुलने का समय हो गया है। ऐसे में आरटीओ ने सख्त हिदायत दी है कि एक भी अधूरे कागजातों के साथ मिला, तो वाहन स्वामी के साथ ही स्कूल प्रबंधन पर भी कार्रवाई की जाएगी। राजधानी में करीब 4500 से ज्यादा स्कूली वाहन दर्ज हैं। ऐसे वाहनों की फिटनेस रिपोर्ट चेक करने में पता चला कि 122 वाहन ऐसे हैं, जो चलने योग्य नहीं है। इनकी अवधि पूरी हो चुकी है। फिटनेस समाप्त हो चुकी है। हालांक...