देवरिया, सितम्बर 9 -- देवरिया, निज संवाददाता। जिले के 122 अशासकीय सहायता प्राप्त विद्यालयों का अधियाचन कार्य पूर्ण कर लिया गया है। कार्य पूर्ण होने के साथ ही चयन बोर्ड को अधियाचन संबंधित प्रपत्र भेजने की तैयारी की जा रही है। जल्द ही इन सभी विद्यालयों के अधियाचन संबंधित प्रपत्र को चयन बोर्ड को भेजा जाएगा। माध्यमिक विद्यालयों में रिक्त प्रधानाचार्य, प्रवक्ता व सहायक अध्यापकों के पदों पर भर्ती के लिए 31 मार्च 2026 तक की सम्भावित रिक्तियों को सम्मिलित कर रिक्त पदों का अधियाचन शासन द्वारा निर्धारित जनशक्ति एवं आरक्षण के अनुसार मांगा गया था। वहीं अधियाचन से संबंधित प्रपत्र को डीआईओएस कार्यालय को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए थे। जिसके तहत जिले के सभी 122 अशासकीय सहायता प्राप्त विद्यालयों द्वारा मंगलवार तक अधियाचन से संबंधित प्रपत्र डीआईओएस कार...