उन्नाव, दिसम्बर 1 -- उन्नाव। यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटर के विद्यार्थियों की परीक्षा के लिए माध्यमिक शिक्षा परिषद ने 122 केन्द्रों का निर्धारण किया है। इन केन्द्रों पर संस्था, विद्यालय के छात्र, अभिभावक, प्रधानाचार्य, प्रबंधक को अगर किसी प्रकार की कोई आपत्ति या फिर सुझाव देना है वह 4 नवंबर तक पोर्टल पर उसे दर्ज करा सकता है। इसके बाद किसी प्रकार का कोई प्रत्यावेदन मान्य नहीं होगा। साल-2026 में हाईस्कूल की परीक्षा के लिए 39163 और इंटर के 31245 के साथ 70408 परीक्षार्थी पंजीकृत है। जबकि पिछले साल हाईस्कूल के लिए 36435 और इंटर में 33143 के साथ 69578 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। इस बार पिछले साल की तुलना में 830 छात्र-छात्राएं ज्यादा परीक्षा के लिए दर्ज है। परीक्षा केन्द्रों के निर्धारण के लिए 24 नवंबर को परिषद के पोर्टल पर 412 स्कूलों की सूचना भेजी...