अल्मोड़ा, जुलाई 29 -- जिले भर में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए मतदान प्रक्रिया संपन्न होने के बाद अब 31 जुलाई को होने वाली मतगणना की तैयारी शुरू हो गई है। मंगलवार को मतगणना के लिए तीसरे चरण के रैंडमाइजेशन की प्रक्रिया पूरी की गई। जिला निर्वाचन अधिकारी आलोक कुमार पाण्डेय ने बताया कि मतगणना के लिए 157 पार्टियां बनाई गई हैं। इनमें कुल 785 कार्मिक शामिल होंगे। जो 122 टेबलों में मतगणना करेंगे। बताया कि मतगणना के लिए 35 टेबल रिजर्व रखी गई हैं। किसी प्रकार की दिक्कत होने पर इन टेबलों में मतगणना की जाएगी। बताया कि मतगणना की संपूर्ण प्रक्रिया को पारदर्शी, निष्पक्ष और व्यवस्थित रूप से संचालित करने के उद्देश्य से रैंडमाइजेशन सॉफटवेयर के माध्यम से टेबल आवंटन किया गया है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने रैंडमाइजेशन प्रक्रिया की निगरानी करते हुए संबंधित अधि...