प्रयागराज, जून 22 -- प्रयागराज। भाजपा महानगर के सभी 15 मंडलों के 1216 बूथों पर सोमवार को डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी का बलिदान दिवस मनाया जाएगा। महानगर अध्यक्ष संजय गुप्ता ने बताया कि सिविल लाइंस स्थित भाजपा कार्यालय में शाम चार बजे संगोष्ठी होगी जिसमें मुख्य अतिथि प्रतापगढ़ के पूर्व सांसद संगम लाल गुप्ता होंगे। 25 जून को आपातकाल को लेकर जिला पंचायत सभागार में कार्यक्रम होगा। उसमें गोंडा सांसद कीर्तिवर्धन सिंह बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे। 242 बुजुर्गों का बनाया आयुष्मान कार्ड प्रयागराज। भाजपा मुट्ठीगंज मंडल अध्यक्ष परमानंद वर्मा की ओर से मोहित्सिमगंज में आयोजित चौपाल में 70 वर्ष के ऊपर 242 वृद्ध जनों का आयुष्मान कार्ड बनाया गया। इस अवसर पर राजेश केसरवानी, अनिल गुप्ता, अनमोल सक्सेना, हिमांशु गौड़, सीता राम गुप्ता, अभिषेक जायसवाल, सुधांशु त्...