नई दिल्ली, मई 19 -- वनप्लस अपने नए टैबलेट, OnePlus Pad 3 को ग्लोबली 5 जून 2025 को पेश करने वाला है। यह टैबलेट हाल ही में चीन में लॉन्च हुए वनप्लस पैड 2 प्रो के समान होने की उम्मीद है और यह यूरोप में 5 जून को लॉन्च होगा। वहीं वनप्लस 5 जून 2025 को भारतीय बाजार में वनप्लस 13s लॉन्च करने के लिए तैयार है, तो वहीं यूरोपीय ग्राहकों को एक नया डिवाइस, वनप्लस पैड 3 मिलेगा। आज X पर जारी एक टीजर में, वनप्लस ने पुष्टि की कि OnePlus Pad 3 यूरोपीय बाजारों में 5 जून 2025 को डेब्यू करेगा। टीजर में टैबलेट के सामने और पीछे की झलक दिखाई गई है, जो हाल ही में चीन में लॉन्च हुए वनप्लस पैड 2 प्रो और ओप्पो पैड 4 प्रो से काफी हद तक मिलती-जुलती है। वनप्लस ने यह भी पुष्टि की कि पैड 3 स्नैपड्रैगन 8 एलीट SoC द्वारा संचालित होगा और स्टॉर्म ब्लू रंग में उपलब्ध होगा, इस ...