लखनऊ, सितम्बर 3 -- बीते छह वर्षों से लोकसभा व विधानसभा चुनाव न लड़ने वाले 121 राजनीतिक दलों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था। मंगलवार व बुधवार को इन दलों को मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने सुनवाई के लिए बुलाया। अपना पक्ष रखने सिर्फ 55 राजनीतिक दल ही पहुंचे। बाकी 66 दलों की ओर से कोई भी प्रतिनिधि जवाब देने नहीं पहुंचा। उत्तर प्रदेश के पते पर पंजीकृत इन दलों ने अपना जवाब तक देना उचित नहीं समझा। मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने बुधवार को सुनवाई के लिए 51 राजनीतिक दलों को आमंत्रित किया था लेकिन इसमें से 17 ही जवाब देने पहुंचे। दोनों दिनों को मिल कर 55 राजनीतिक दलों ने अपना पक्ष रखा। फिलहाल अब इनकी ओर से उपलब्ध कराए गए साक्ष्यों की जांच की जाएगी। राजनीतिक दलों से प्रति वर्ष 30 सितंबर तक अपनी अंशदान रिपोर्ट और 31 अक्तूबर तक अपने द...