नई दिल्ली, अप्रैल 9 -- नवरत्न कंपनी एनबीसीसी (इंडिया) के शेयरों ने कमजोर बाजार में भी दम दिखाया है। कंपनी के शेयर 5 पर्सेंट से अधिक के उछाल के साथ बुधवार को 87.40 रुपये पर पहुंच गए हैं। 120.9 करोड़ रुपये के नए ऑर्डर मिलने और डेटा सेंटर इंफ्रास्ट्रक्चर बनाने के लिए रेलटेल के साथ हुई रणनीतिक साझेदारी के बाद एनबीसीसी के शेयरों में यह उछाल देखने को मिला है। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 139.90 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 70.82 रुपये है। नवरत्न कंपनी को मिले प्रोजेक्ट्स के डीटेल्सएनबीसीसी (इंडिया) ने रेगुलेटरी फाइलिंग में अनाउंस किया है कि उसे तीन प्रोजेक्ट्स मिले हैं। नवरत्न कंपनी को आंध्र प्रदेश के गुडिवाडा में मल्टीस्टोरी कोर्ट बिल्डिंग के कंस्ट्रक्शन के लिए ऑर्डर मिला है। यह प्रोजेक्ट 46.69 करोड़ रुपये ...