भागलपुर, फरवरी 16 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से हुई प्रथम चरण की सक्षमता परीक्षा उत्तीर्ण और काउंसिलिंग से छूटे अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग शनिवार को बरारी स्थित डीआरसीसी परिसर में हुई। इस दौरान बोर्ड की ओर से आवंटित कुल 188 अभ्यर्थियों में से 129 पहुंचे और 59 गैरहाजिर रहे। वहीं 129 में से 121 की काउंसिलिंग की प्रक्रिया पूरी हो गई, जबकि आठ की काउंसिलिंग ओटीपी समेत अन्य कारणों से पूरी नहीं हो सकी। इस बाबत जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (स्थापना) देवनारायण पंडित ने बताया कि ये अभ्यर्थी काउंसिलिंग में नहीं आए थे। बोर्ड की ओर से उन्हें एक बार फिर से अंतिम मौका दिया गया था। इस क्रम में 121 अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग पूरी हुई। उन्होंने बताया कि अब 17 से 19 फरवरी के बीच दूसरे चरण की सक्षमता परीक्षा उत्तीर्ण और काउंसिलिं...