नई दिल्ली, अप्रैल 25 -- iQOO अब अपने नए फोन को लॉन्च करने की तैयारी में है। हम बात कर रहे हैं iQOO Neo 10 Pro+ की। अपकमिंग फोन के खास स्पेसिफिकेशन ऑनलाइन सामने आ गए हैं। दरअसल, एक टिप्स्टर ने एक वीबो पोस्ट जारी कर आईकू के नए फ्लैगशिप आईकू नियो 10 प्रो+ के अस्तित्व में होने की जानकारी दी है। पोस्ट में फोन के डिस्प्ले, कैमरा और चिपसेट की डिटेल के बारे में जानकारी दी गई है। हालांकि, इस पोस्ट को हटा दिया गया है।iQOO Neo 10 Pro+ के स्पेसिफिकेशन (संभावित) लीक के अनुसार, आईकू नियो 10 प्रो+ में स्नैपड्रैगन 8 एलीट चिपसेट होगा। V2463A मॉडल नंबर वाला यह डिवाइस पहले ही गीकबेंच पर इस चिपसेट के साथ दिखाई दे चुका है। इसे चीन में पहले ही 3C सर्टिफिकेशन मिल चुका है, जिससे पता चला है कि यह 120W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट कर सकता है। पिछली रिपोर्ट में फोन को ...