नई दिल्ली, फरवरी 5 -- सैमसंग जल्द एक नया मिड रेंज स्मार्टफोन लॉन्च करने वाला है। यह फोन गैलेक्सी A35 5G का सक्सेसर होगा। कंपनी का नया फोन सैमसंग गैलेक्सी A36, 2025 की पहली छमाही में लॉन्च हो सकता है। स्मार्टफोन का सपोर्ट पेज आधिकारिक यूएई वेबसाइट पर दिखाई दिया है। इसके अतिरिक्त, गैलेक्सी A36 5G को ग्लोबल सर्टिफिकेशन फोरम (GCF) वेबसाइट पर देखा गया है, जो जल्द ही इसके लॉन्च होने का सुझाव दे रहा है। लिस्टिंग से फोन के मॉडल नंबर का पता चलता है। गैलेक्सी A36 5G के स्नैपड्रैगन चिपसेट के साथ आने की उम्मीद है और यह 45W फास्ट चार्जिंग की पेशकश कर सकता है। मॉडल नंबर SM-A366B/DS वाला एक सैमसंग हैंडसेट, जिसे गैलेक्सी A36 5G माना जा रहा है, कंपनी की यूएई वेबसाइट के सपोर्ट पेज पर सामने आया है। मॉडल नंबर के अलावा, लिस्टिंग से डिवाइस के बारे में ज्यादा ज...