नई दिल्ली, मई 6 -- Motorola एक बार फिर अपनी मिड-रेंज G सीरीज के साथ स्मार्टफोन मार्केट में हलचल मचाने को तैयार है। जहां एक तरफ Moto G86 को लेकर लगातार चर्चा है, वहीं अब Moto G96 को लेकर भी अफवाहें तेज हो गई हैं। Evan Blass (@evleaks) द्वारा किए गए एक लीक के अनुसार, मोटोरोला एक नए डिवाइस Moto G96 पर काम कर रहा है। हालांकि, इस स्मार्टफोन के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में फिलहाल कोई सही जानकारी सामने नहीं आई है। Moto G96 में क्या है खास? लीक के अनुसार, Moto G96 मिड-रेंज स्मार्टफोन में आ सकता है, जो बेहतर कैमरा, डिस्प्ले और बैटरी अपग्रेड्स के साथ आ सकता है। अब कंपनी अपना फोकस बजट-फ्रेंडली G सीरीज पर शिफ्ट करती दिख रही है। माना जा रहा है कि Moto G96 को G86 के बाद लॉन्च किया जाएगा और यह शायद 2025 के अंत या 2026 की शुरुआत तक बाजार में आ सक...