हमीरपुर, अक्टूबर 27 -- हमीरपुर। बीते माह में चलाए गए फाइलेरिया नाइट ब्लड सर्वे की चार साइटों से लिए गए 1208 सैंपल में एक भी पॉजिटिव नहीं निकला है। इस पर विभाग ने राहत की सांस ली है। जबकि गतवर्ष एक साइट में पांच माइक्रो फाइलेरिया केसों की पुष्टि हुई थी। जिला मलेरिया अधिकारी आरके यादव ने बताया कि 15 से 25 सितंबर तक हमीरपुर की दो साइटों भिलावां और रमेड़ीत तरौस तथा मौदहा ब्लाक अरतरा और छिरका में अभियान चलाकर 20 वर्ष से ऊपर के महिला-पुरुषों के सैंपल लिए गए। भिलावां और रमेड़ी तरौस में 300-300 और अरतरा में 303 व छिरका में 305 कुल 1208 ब्लड सैंपल लेकर जांच को भेजे गए थे। जांच में किसी भी व्यक्ति के ब्लड में माइक्रो फाइलेरिया की पुष्टि नहीं हुई है। जबकि इससे पूर्व हुए सर्वे में भिलावां में पांच लोगों में माइक्रो फाइलेरिया की पुष्टि हुई त्थी, जिन्हें...