बुलंदशहर, नवम्बर 9 -- जिले में रविवार को छह केंद्रों पर राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा हुई। इसमें 1206 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। पंजीकृत आठवीं कक्षा के 4141 के सापेक्ष 2935 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी। परीक्षा देकर लौटे छात्र-छात्राओं ने पेपर आसान बताया। राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा सुबह 10 बजे से शहर के राजकीय इंटर कॉलेज, राजकीय कन्या इंटर कॉलेज, डीएवी इंटर कॉलेज, मुस्लिम इंटर कॉलेज, गांधी बाल निकेतन इंटर कॉलेज और जेपी जनता इंटर कॉलेज में शुरू हुई। परीक्षा दोपहर एक बजे तक चली।जिला विद्यालय निरीक्षक विनय कुमार ने बताया कि परीक्षा में किसी भी छात्र को बिना चेकिंग और प्रवेशपत्र के प्रवेश नहीं दिया गया। परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी समेत कड़े प्रबंध किए गए। परीक्षा में पास होने वाले छात्र-छात्राओं...