पूर्णिया, फरवरी 16 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता।पूर्णिया जिला के कुल 2283 विद्यालयों के किसी भी विनिर्माण एवं विकासात्मक गतिविधियों के संचालन में विद्यालय शिक्षा समिति का बहुत ही अहम भूमिका होती है। अतः शिक्षा समिति के सदस्यों का विद्यालय के विकास की आवश्यकताओं तथा उनसे संबंधित नियमों की जानकारी होना आवश्यक है। चूंकि नियमित समयांतराल पर शिक्षा समिति के सदस्य का चुनाव के माध्यम से बदलाव होते रहता है, अतः उनके सदस्यों को नियमित तौर पर विद्यालय विकास के नियमों की जानकारी देने हेतु प्रशिक्षण की आवश्यकता होती है। वर्तमान वित्तीय वर्ष में 13 फरवरी से सभी प्रखंडों में चयनित सीआरसी और कॉम्प्लेक्स स्तर पर शिक्षा समिति के सदस्यों का प्रशिक्षण आरंभ किया गया है, जिसमें जिला से 40 उत्प्रेरकों के दल के द्वारा 20 सीआरसी में यह प्रशिक्षण आरंभ किया ...