नई दिल्ली, जुलाई 17 -- Reliance Infra Share Price: अनिल अंबानी की अगुवाई वाली रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड (आरइन्फ्रा) के शेयर आज कारोबार के दौरान फोकस में हैं। कंपनी के शेयर में 1.1% की तेजी दर्ज की गई और यह 404.90 रुपये के इंट्रा डे हाई पर आ गया। हालांकि, कुछ देर बाद ही इसमें 1% तक की गिरावट भी दर्ज की गई। आरइन्फ्रा ने बुधवार को शेयर बाजार को बताया कि कंपनी की बोर्ड बैठक में क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशंस प्लेसमेंट (क्यूआईपी) या फॉलो-ऑन पब्लिक ऑफर (एफपीओ) के जरिए 9000 करोड़ रुपये तक की फंड जुटाने की योजना को मंजूरी दी गई।क्या है डिटेल कंपनी के बयान के मुताबिक, जुटाए गए 9000 करोड़ रुपये में से 6000 करोड़ रुपये क्यूआईपी/एफपीओ के माध्यम से जुटाए जाएंगे और बाकी 3000 करोड़ रुपये निजी प्लेसमेंट के आधार पर सुरक्षित/असुरक्षित, प्रतिदेय, गैर-परिवर्...