नई दिल्ली, जनवरी 6 -- रेडमी ने भारत में अपने नए पैड Redmi Pad 2 Pro को लॉन्च किया है। यह पैड वाई-फाई ओनली और 5G वेरिएंट में लॉन्च हुआ है। इसका वाई-फाई वेरिएंट 8जीबी रैम और 128जीबी के इंटरनल स्टोरेज से लैस है। इसकी कीमत कंपनी ने 24999 रुपये रखी है। पैड का 5G वेरिएंट दो स्टोरेज ऑप्शन- 8जीबी + 128जीबी और 8जीबी + 256जीबी में आता है। पैड के 128जीबी वाले वेरिएंट की कीमत 27999 रुपये और 256जीबी वाले वेरिएंट की कीमत 29999 रुपये है। पैड की सेल भारत में 12 जनवरी से शुरू होगी। इसे आप कंपनी के ऑफिशियल स्टोर के अलावा अमेजन इंडिया, फ्लिपकार्ट और ऑफलाइन रिटेल स्टोर से खरीद सकेंगे। कंपनी इस डिवाइस के साथ तीन नए ऐक्सेसरी पर ऑफर कर रही है। इनमें 3999 रुपये का कीबोर्ड केस, 3999 रुपये का रेडमी स्मार्ट पेन और 1499 रुपये का रेडमी पैड 2 प्रो कवर शामिल है। रेडमी ...