दिल्ली, फरवरी 23 -- दिल्ली विधानसभा चुनाव में हारकर भले आम आदमी पार्टी अब विपक्ष में बैठेगी, लेकिन एमसीडी में अभी भी उसी की सरकार है। आज पूर्व सीएम आतिशी ने एमसीडी के 12000 हजार कर्मचारियों के लिए खास ऐलान किया है। 25 फरवरी को होने वाली एमसीडी की मीटिंग में इन सभी कर्मचारियों को पक्का किया जाएगा। आतिशी ने कहा कि हम पहले 4,500 कर्मचारियों को पक्का कर चुके हैं। अब 25 तारीख को 12,000 और कर्मचारियों को पक्का करेंगे। एमसीडी कर्मतचारियों को पक्का करने के फैसले पर आतिशी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि दिल्ली नगर निगम की AAP सरकार ने दो साल में अपना हर वादा पूरा किया है। हम पहले 4,500 कर्मचारियों को पक्का कर चुके हैं। अब 25 तारीख को 12,000 और कर्मचारियों को पक्का करेंगे। आम आदमी पार्टी जो कहती है, वो करके दिखाती है। आतिशी ने आगे कहा कि आम आदमी पार...