बेगुसराय, जून 26 -- नावकोठी, निज संवाददाता। प्रखंड के विमर्श कक्ष में आसन्न विधानसभा चुनाव 2025 की पूर्व तैयारी को लेकर बीएलओ की बैठक गुरुवार को आयोजित की गयी। इसकी अध्यक्षता एसडीओ सन्नी कुमार सौरव ने की। सहायक निर्वाची अधिकारी सह बीडीओ चिरंजीव पाण्डेय ने कहा कि 1 जुलाई 2025 के आधार पर मतदाता सूची का गहन पुनरीक्षण कार्य किया जाना है। मतदान केंद्रों का नये सिरे से गठन पुनरीक्षण पूर्व गतिविधि की विस्तार से चर्चा की। एक अगस्त 2025 को निर्वाचक सूची का प्रकाशन होना है। इससे पूर्व मतदान केंद्र का भौतिक सत्यापन संशोधन युक्तीकरण एवं प्रस्ताव दो दिन के भीतर भेजना है। जहां 1200 से अधिक मतदाता हैं वहां अलग मतदान केंद्र बनाये जाने का निर्देश दिया गया है। मतदान केंद्र के प्रारूप की सूची की तैयारी 28 जून तक करनी है। मतदान केंद्र के प्रारूप सूची का 30 ज...