बस्ती, नवम्बर 7 -- बस्ती। मतदाता सूची पुनरीक्षण से पूर्व मतदेय स्थलों के चयन को लेकर बैठक की गई। डीएम एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती कृत्तिका ज्योत्सना की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक हुई। बैठक में मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के अध्यक्षों/सचिवों तथा निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों (ईआरओ) ने भाग लिया। एडीएम/उप जिला निर्वाचन अधिकारी प्रतिपाल सिंह चौहान ने कहा कि आयोग के निर्देशों के अनुसार, 1200 से अधिक मतदाता वाले मतदेय स्थलों का सम्भाजन अनिवार्य है। इसके लिए मतदेय स्थलों का भौतिक सत्यापन कराया जाना है, जिससे मतदेय स्थलों की संख्या में वृद्धि हो सकती है। शहरी क्षेत्रों में बहुमंजिली भवनों, ग्रुप हाउसिंग सोसाइटियों तथा आरडब्ल्यूए कालोनियों में भूतल पर सामान्य सुविधा क्षेत्र या सामुदायिक हॉल उपलब्ध होने पर नए मतदेय स्थल स्थ...