संतकबीरनगर, नवम्बर 6 -- संतकबीरनगर, निज संवाददाता। जिला निर्वाचन अधिकारी आलोक कुमार की अध्यक्षता में गुरुवार को कलक्ट्रेट सभागार में विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक आयोजित हुई। बैठक में 1200 से अधिक मतदाताओं वाले बूथों पर मतदाताओं की सुविधा के लिए एक और बूथ बनाने की जानकारी दी। वहीं विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों का विशेष पुनरीक्षण पूर्व की जाने वाली मतदेय स्थलों के गतिविधियों की तैयारी के संबंध में चर्चा कर जरूरी जानकारी दी गई। इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी जयप्रकाश उपस्थित रहे। जिला निर्वाचन अधिकारी ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को बताया कि मतदाताओं सुविधा के लिए 1200 से अधिक मतदाता वाले मतदेय स्थलों को विभाजित किया जाएगा। एक और नया मतदेय स्थल बनाए जाने की कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि...