नई दिल्ली, मार्च 13 -- अडानी ग्रुप की पावर जेनरेशन कंपनी अडानी ग्रीन एनर्जी के शेयरों में गुरुवार को जबरदस्त तेजी आई है। अडानी ग्रीन एनर्जी के शेयर गुरुवार को BSE में 5 पर्सेंट से अधिक उछलकर 896.70 रुपये पर जा पहुंचे हैं। मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि अडानी ग्रुप की इस कंपनी के शेयरों में और तेजी देखने को मिल सकती है। ब्रोकरेज हाउस मैक्‍वायरी ने आउटपरफॉर्म रेटिंग के साथ अडानी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड का कवरेज शुरू किया है। ब्रोकरेज हाउस ने कंपनी के शेयरों के लिए 1200 रुपये का प्राइस टारगेट दिया है। 40% उछल सकते हैं अडानी ग्रीन एनर्जी के शेयरब्रोकरेज हाउस मैक्‍वायरी के प्राइस टारगेट से संकेत मिलता है कि अडानी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड के शेयर बुधवार के क्लोजिंग लेवल से 40 पर्सेंट उछल सकते हैं। मैक्‍वायरी की तरफ से दिया गया प्राइस टारगेट अब भी कं...