नई दिल्ली, जून 3 -- केबल्स इंडस्ट्री से जुड़ी कंपनी फिनोलेक्स केबल्स लिमिटेड के शेयर रॉकेट बन गए हैं। केबल कंपनी के शेयर मंगलवार को BSE में इंट्राडे के दौरान 7 पर्सेंट से अधिक के उछाल के साथ 1028.45 रुपये पर जा पहुंचे हैं। ब्रोकरेज फर्म जेफरीज का अनुमान है कि फिनोलेक्स केबल्स लिमिटेड के शेयर अपने पिछले बंद स्तर के मुकाबले 28 पर्सेंट उछल सकते हैं। फिनोलेक्स केबल्स के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 1700 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 720.05 रुपये है। 1235 रुपये का दिया टारगेटविदेशी ब्रोकरेज हाउस जेफरीज ने फिनोलेक्स केबल्स लिमिटेड पर बाय (Buy) रेटिंग बनाए रखी है। यानी, ब्रोकरेज हाउस ने कंपनी के शेयरों को खरीदने की सलाह दी है। जेफरीज ने फिनोलेक्स केबल्स के शेयरों का टारगेट प्राइस बढ़ाकर 1235 रुपये कर दिया है। जेफरीज ने...