अलीगढ़, नवम्बर 12 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। विधानसभा के मतदेय स्थलों के संभाजन प्रस्ताव के संबंध में राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों की बैठक बुधवार को कलक्ट्रेट में आयोजित की गई। जिला निर्वाचन अधिकारी डीएम संजीव रंजन ने कहा कि सभी राजनीतिक दल लोकतंत्र की इस प्रक्रिया में सक्रिय सहयोग दें ताकि आगामी निर्वाचन निष्पक्ष, पारदर्शी एवं शत-प्रतिशत भागीदारी वाले हों। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुसार मतदेय स्थलों के संभाजन का उद्देेश्य मतदाताओं की सुगमता एवं मतदान प्रतिशत में वृद्धि सुनिश्चित करना है। बैठक में उपस्थित राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को विधानसभावार तैयार किए गए प्रस्तावित मतदेय स्थलों की सूची एवं 1200 मतदाताओं के औसत के आधार पर किए गए संशोधन प्रस्तावों से अवगत कराया गया। एडीएम प्रशासन पंकज कुमार...