बरेली, दिसम्बर 11 -- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आगमन पर 1200 पुलिसकर्मियों के साथ ही चार कंपनी पीएसी सुरक्षा में तैनात रहेगी। बुधवार को एसएसपी अनुराग आर्य ने वीडियो कांफ्रेंसिंग कर मातहतों को दिशा-निर्देश दिया। उन्होंने वीडियो कांफ्रेंसिंग में कहा कि ड्यूटी स्थल पर पुलिस अलर्ट रहें। एसएसपी अनुराग आर्य ने बताया कि सीएम समेत अन्य वीवीआईपी के आगमन को देखते हुए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। स्थलीय सुरक्षा के साथ ही पुलिस टीम ड्रोन कैमरों के जरिये सीएम के रूट और कार्यक्रम स्थल की निगरानी के लिए लगाई गई हैं। बुधवार को एसएसपी ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये सुरक्षा व्यवस्था को लेकर ब्रीफिंग की। उन्होंने अधिकारियों को उनकी ड्यूटी को लेकर निर्देश दिए। सीएम के आगमन पर 6 एएसपी, 15 सीओ की निगरानी में 900 से अधिक सिपाही तैनात रहेंगे। तैनात फोर...