साहिबगंज, सितम्बर 22 -- साहिबगंज। राज्य साक्षरता मिशन के निर्देश पर जिला के सभी विद्यालयों के जन चेतना केन्द्र में रविवार को उल्लास नव भारत साक्षरता कार्यक्रम के तहत बुनियादी साक्षरता एवं संख्यात्मक जांच परीक्षा का आयोजन किया गया। इस परीक्षा को लेकर जिला में कुल 1200 परीक्षा केन्द्र बनाये गये थे और करीब 30 हजार नवसाक्षरों को इस परीक्षा में शामिल होना था। परीक्षा को लेकर नवसाक्षरों में गजब का उत्साह देखा गया और बड़ी संख्या में इस परीक्षा में नवसाक्षर शामिल भी हुए। उधर, परीक्षा केन्द्रों को निरीक्षण डीएसई कुमार हर्ष ने किया और लिये जा रहे परीक्षा की स्थिति की स्वयं से मॉनिटरिंग की। कई केन्द्रों पर डीएसई ने परीक्षा देने आई महिलाओं से बात करते उनके अनुभव सुना। नवसाक्षरों की उत्सुकता देख डीएसई काफी प्रभावित हुए और सभी नवसाक्षरों को आगे और अपनी ...