लखीसराय, नवम्बर 6 -- लखीसराय,एक प्रतिनिधि। जिले में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सुरक्षा और प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। जिले के दोनों विधानसभा क्षेत्रों में शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित कराने के लिए निर्वाचन विभाग, पुलिस प्रशासन और केंद्रीय बलों ने संयुक्त रूप से कमर कस ली है। जिला प्रशासन के अनुसार, लखीसराय जिले के 904 बूथों पर मतदान की सभी व्यवस्थाएं पूरी कर ली गई हैं। सामग्री वितरण कार्य भी संपन्न कर लिया गया है। वहीं, जिले में 120 से अधिक चेकपोस्टों को सील कर दिया गया है, जिनमें प्रत्येक चेकपोस्ट पर औसतन 90 जवानों की तैनाती की गई है। किसी भी चेकपोस्ट पर सुरक्षा कर्मियों की संख्या 50 से कम नहीं रखी गई है। एसपी अजय कुमार ने बताया कि मतदान के दौरान सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रखने के लिए विभिन्न सुरक्षा बलों की तैनात...