लखीमपुरखीरी, जून 6 -- बेसिक शिक्षा विभाग में चल रही अन्तर्जनपदीय पारस्परिक स्थानांतरण की प्रक्रिया पूरी हो गई है। जिले से 120 शिक्षकों का तबादला उनके द्वारा चिन्हित किए गए जिलों के स्कूलों के लिए हो गया है। जिन स्कूलों के लिए इन शिक्षकों का तबादला हुआ है उन स्कूलों से जिले में आए 120 शिक्षकों ने ज्वाइन कर लिया है। पांच जून तक इन शिक्षकों के ज्वाइन करने और रिलीव करने का समय दिया गया था। बीएसए प्रवीण तिवारी ने बताया कि 120 शिक्षकों का पारस्परिक स्थानांतरण स्कूल टू स्कूल हुआ है। दूसरे जिले से आए शिक्षकों को उन्हीं स्कूलों में ज्वाइन करने का निर्देश दिया गया है। उधर अब पारस्परिक अन्त: जनपदीय तबादला की प्रक्रिया चल रही है। शिक्षकों को पत्रावली जमा करने के लिए दो दिन का समय दिया गया है। शनिवार की शाम तक पत्रावली जमा होंगी। इसके बाद जांच करके इन...