लखीमपुरखीरी, मई 30 -- बेसिक शिक्षा विभाग में तैनात छह सौ से ज्यादा शिक्षकों ने अन्तर्जनपदीय पारस्परिक स्थानांतरण के लिए आवेदन किया। प्रक्रिया पूरी होने के बाद 120 शिक्षकों का तबादला उनके दिए गए जिलों के स्कूलों में किया गया है। अब यह शिक्षक रिलीविंग का इंतजार कर रहे हैं। 29 मई पांच जून के बीच इनको रिलीव करना है। जिन शिक्षकों को रिलीव होना है वह अब अपने स्कूल के प्रधानाध्यापक व इंचार्ज प्रधानाध्यापक का इंतजार कर रहे हैं। दो दिन में एक भी शिक्षक जिले से रिलीव नहीं हो सका है। जिले के 120 शिक्षकों का अन्तर्जनपदीय पारस्परिक स्थानांतरण हुआ है। तबादला सूची में नाम आने के बाद यह शिक्षक अब रिलीव होने का इंतजार कर रहे हैं। बताया जाता है कि इन शिक्षकों को सबसे पहले स्कूल से रिलीव किया जाएगा। ग्रीष्मावकाश के कारण स्कूल बंद हैं। शिक्षक अब प्रधानाध्याप...