सोनभद्र, फरवरी 14 -- सोनभद, संवाददाता। राबर्ट्सगंज नगर स्थित वार्ड-23 निराला नगर में 120 मीटर सीसी रोड का शुक्रवार को नपा अध्यक्ष रूबी प्रसाद ने निरीक्षण कर लोकार्पण किया। सड़क बन जाने से लोगों को आवागमन करने में सुविधा मिलेगी। नगर पालिका अध्यक्ष रूबी प्रसाद ने कहा कि नगर पालिका क्षेत्र में विकास कार्यों को लेकर गति तेज की जा रही है। जिसके क्रम में वार्ड 23 निराला नगर में 120 मीटर सीसी सड़क का लोकार्पण किया गया। निरीक्षण कर निर्माण कार्यों की जानकारी लेते हुए संबंधित ठेकेदार को दिशा निर्देशित किया गया कि गुणवत्ता पूर्ण कार्य किया जाए। कहा कि नगर पालिका क्षेत्र के आम जनमानस को किसी प्रकार से कोई दिक्कत ना हो, इसको देखते हुए विशेष तौर पर सरकार से बजट मांग कर विशेष पैकेज के तहत विकास कार्य कराया जा रहा है। इस मौके पर जेई मनीष कुमार, सभासद सभास...