नई दिल्ली, जनवरी 29 -- कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर, जो लंबे समय से पार्टी से नाराज बताए जा रहे थे, अब न तो पार्टी बैठकों से दूरी बनाएंगे और न ही बगावती रुख अपनाएंगे। कई हफ्तों की अटकलों और कांग्रेस के भीतर बढ़ती बेचैनी के बाद गुरुवार को शशि थरूर ने पार्टी के शीर्ष नेतृत्व के साथ बहुप्रतीक्षित बैठक में हिस्सा लिया। इस दौरान उनकी राहुल गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के साथ करीब दो घंटे तक सियासी चर्चा हुई। माना जा रहा है कि केरल विधानसभा के अहम चुनावों से पहले यह बैठक पार्टी में एकजुटता का संकेत है। बता दें कि यह बैठक गुरुवार दोपहर संसद भवन परिसर में खरगे के कक्ष में हुई, जिसमें केवल शशि थरूर, राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खरगे मौजूद थे। कांग्रेस महासचिव (संगठन) केसी वेणुगोपाल बैठक में शामिल नहीं हुए, हालांकि सूत्रों के मुता...