गुड़गांव, नवम्बर 17 -- गुरुग्राम। मार्टियर्स फ़ैमिली वेलफ़ेयर फ़ाउंडेशन ने सोमवार को फिल्म 120 बहादुर के खिलाफ दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दायर की है। फाउंडेशन संयोजक डॉ. टीसी राव (वेटरन) ने बताया कि यह मामला केवल एक फ़िल्म का नहीं, बल्कि 1962 की ऐतिहासिक रेज़ांगला लड़ाई में शहीद हुए 114 वीर अहीरों की शौर्यगाथा और सम्मान की रक्षा का प्रश्न है। फिल्म का 5 अगस्त 2025 को जारी हुआ टीज़र पूरे यदुवंशी/अहीर समुदाय की भावनाओं को आहत करने वाला है। इसमें कई ऐतिहासिक तथ्यों को गंभीर रूप से तोड़ा-मरोड़ा गया है। डॉ. राव ने बताया कि रेज़ांगला की लड़ाई में 120 सैनिकों में से 117 अहीर थे। जिन्हें भारतीय सेना ने वीरों में अति शूरवीर-वीर अहीर की विशेष उपाधि दी थी। इसके बावजूद फ़िल्म के टीजर और सामग्री में अहीर सैनिकों की इस वीरता को हाशिये पर डाल दिया गया ह...