नई दिल्ली, नवम्बर 28 -- फरहाना अख्तर की वॉर ड्रामा फिल्म 120 बहादुर को सिनेमाघरों में रिलीज हुए सात दिन हो गए हैं। इस फिल्म में फरहान अख्तर के अलावा इंडियन एक्ट्रेस राशी खन्ना भी नजर आई हैं। अब राशी खन्ना ने फिल्म के प्रीमियर से जुड़ा एक किस्सा बताया। उन्होंने बताया कि रेखा ये फिल्म देखकर रोने लगी थीं। उन्होंने फरहान से राशी के किरदार के बारे में भी बात की। 120 बहादुर देख इमोशनल हो गई थीं रेखा जूम से खास बातचीत में राशी खन्ना ने बताया कि रेखा फिल्म देखकर इमोशनल हो गई थीं। उन्होंने कहा, जब रेखा जी ने 120 बहादुर देखी तो उनकी आंखों में आंसू थे। मैंने उनसे पूछा- क्या मैं आपको गले लगा सकती हैं। उन्होंने कहा- नहीं, क्या मैं आपको गले लगा सकती हूं? उन्होंने मुझे गले लगाया।"रेखा ने की थी राशी की तारीफ राशी खन्ना ने कहा कि रेखा ने उनके किरदार के बा...