नई दिल्ली, नवम्बर 18 -- फरहान अख्तर की फिल्म 120बहादुर के नाम को लेकर कुछ लोग विरोध कर रहे थे। पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय ने फरहान अख्तर की फिल्म 120 बहादुर का नाम बदलने की मांग वाली याचिका खारिज कर दी है। फिल्म का नाम बदलकर '120 वीर अहीर' करने की मांग वाली याचिका पर सोमवार 17 नवंबर को अदालत में सुनवाई हुई। सुनवाई के दौरान अदालत ने याचिकाकर्ता से सवाल पूछे और उन्हें बताया कि यह फिल्म उन सभी 120 सैनिकों को सम्मानित करने के लिए है जिन्होंने रेजांग ला की ऐतिहासिक लड़ाई में लड़ाई लड़ी थी।जस्टिस ने क्या कहा बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक चीफ जस्टिस ने कहा कि आप इतने सेंसिटिव क्यों हो इस चीज को लेकर कि क्या नाम आगे लेकर जाना चाहिए या फिल्म का क्या नाम होना चाहिए, ऐसा क्यों? सैनिकों की बहादुरी उस तीन घंटे या ढाई घंटे की फिल्म में दिखा...