रिषिकेष, नवम्बर 26 -- सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज आवास-विकास के छात्र-छात्राओं ने शैक्षणिक भ्रमण के तहत बुधवार को माता सुरंकडा मंदिर का दर्शन किया। बुधवार को आवास विकास स्थित सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में शैक्षिक भ्रमण कार्यक्रम आयोजित हुआ। प्रधानाचार्य उमाकांत पंत ने हरी झंडी दिखाकर कुल 120 बच्चों से भरी तीन बसों को सुरकंडा देवी मंदिर के लिए रवाना किया। उन्होंने कहा कि ऐसे धार्मिक एवं सांस्कृतिक भ्रमण विद्यार्थियों के मानसिक, नैतिक एवं सांस्कृतिक विकास में अत्यंत उपयोगी होते हैं। समाजसेवी शंभू प्रसाद चमोला ने विद्यार्थियों को सुरक्षित यात्रा, अनुशासन एवं सकारात्मक सीख का संदेश देते हुए पर्वतीय संस्कृति को आत्मसात करने की प्रेरणा दी। विद्यालय के मीडिया प्रभारी नरेन्द्र खुराना ने बताया कि विद्यालय द्वारा समय-समय पर विद्यार्थियों ...