कानपुर, नवम्बर 16 -- कानपुर। छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय (सीएसजेएमयू) के स्वास्थ्य केंद्र, राजकीय बाल गृह कल्याणपुर और लालबंगला स्थित आरोग्य क्लीनिक में स्वर्ण प्राशन संस्कार कैम्प का आयोजन हुआ। इसमें वरिष्ठ आयुर्वेदाचार्य डॉ. वंदना पाठक ने 120 बच्चों का निःशुल्क स्वर्ण प्राशन करने के साथ इसके लाभ के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि वर्तमान में गर्माहट देने वाले भोजन करने चाहिए। इस मौसम में मेवा, गुड़ का अधिक सेवन करें। साथ ही नीबू, संतरा, आंवला, शहद, हरी सब्जियां, घी का अधिक प्रयोग करें, इससे प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है। उन्होंने बताया कि 16 संस्कारों में से एक स्वर्णप्राशन संस्कार है। इससे बच्चों में प्रतिरोधक क्षमता में वृद्धि होती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...