नई दिल्ली, नवम्बर 10 -- 11 मार्च तक गुरु करक राशि में वक्री रहने वाला हैं। गुरु का वक्री होना कई राशियों से जुड़ा होता है। गुरु एक तरफ जहां विस्तार, बुद्धि, समृद्धि देते हैं, इनके वक्री होने से कई राशियों के लिए अच्छे मौके भी सामने आएंगे। इन 120 दिनों के लिए गुरु के वक्री होने के कारण कुछ परेशानियां सामने आ सकती हैं, एडवांसमेंट स्लो हो जाएगा। यह सभी लोगों के लिए मौके लेकर आएगा, जिससे वो बेसिक्स, इमोशंस, सेफ्टी, दिल और घर दोनों से जुड़ सकेंगे। इसे सेटबैक की तरह नहीं देखा जाना चाहिए, यह आफके लिए रिसेट करने का समय है। आपको बता दें कि गुरु धनु और मीन राशि के स्वामी हैं। वहीं, जब गुरु वक्री चाल चलते हैं तो ये लोगों के जीवन में उथल-पुथल नहीं लाते, बल्कि सुधार की स्थिति और नई शुरुआत के मौके लेकर आता है। आपकी राशि को गुरु के वक्री होने से क्या ला...