पटना, मई 19 -- देश के सबसे सफल चुनाव रणनीतिकार रहे प्रशांत किशोर ने बिहार विधानसभा चुनाव से पहले अपने दल जन सुराज पार्टी को हेडलाइंस और चर्चा में रखने का पूरा इंतजाम कर लिया है। प्रशांत मंगलवार को छपरा के सिताब दियारा से बिहार बदलाव यात्रा पर निकल रहे हैं, जो 120 दिन तक चलेगी और राज्य की सभी 243 विधानसभा सीट तक जाएगी। यात्रा के दौरान हर रोज कम से कम दो जनसभा की तैयारी है, जिसमें पीके के नाम से मशहूर प्रशांत किशोर अपनी बात रखेंगे। 2020 में निर्वाचन आयोग ने 25 सितंबर को बिहार के चुनाव कार्यक्रम की घोषणा की थी। 20 मई से जोड़ें तो 17 सितंबर को 120 दिन पूरे हो जाएंगे। संयोग से उसी दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन है और उनकी उम्र 75 साल हो जाएगी। प्रशांत किशोर की यह दूसरी बिहार यात्रा विधानसभा चुनाव की घोषणा के ठीक पहले तक चलेगी। प्रशां...