उन्नाव, अक्टूबर 15 -- उन्नाव। विकास भवन सभागार में जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति (दिशा) की बैठक में सांसद साक्षी महाराज ने जल निगम के कार्यों पर कड़ा रुख जाहिर किया। ग्रामीण क्षेत्रों में 120 टंकियों में 29 के क्रियाशील होने की रिपोर्ट पर उन्होंने उच्च स्तरीय जांच कराने का फरमान जारी किया। वहीं स्नातक एमएलसी अरूण पाठक ने पीडब्लूडी विभाग से करोड़ों रुपए खर्च कर दही चौकी से दोस्तीनगर मार्ग को खराब गुणवत्ता से बनाए जाने पर जांच कर दोषियों पर कार्रवाई करने की बात कही। उन्होंने एआरटीओ को आड़े हाथों लेते हुए ओवरलोड वाहनों पर सख्ती न करके सिर्फ छोटे वाहनों पर कार्रवाई करने पर नाराजगी जताई। बोले ओवरलोड़िग से सड़कें खराब हो रही है हादसें बढ़ रहे है। इसलिए पहले ओवरलोड़िग पर अंकुश लगाए। छोटे वाहनों पर सिर्फ कार्रवाई करने में समय न काटे। डूडा के लंबित ...