श्रावस्ती, फरवरी 10 -- गिलौला। संवाददाता विद्या भारती की ओर से प्रतिभा खोज परीक्षा कराई गई। प्रतिभा खोज परीक्षा में 100 से अधिक छात्र छात्राएं शामिल हुए। परीक्षा में प्रथम तीन स्थान लाने वाले छात्रों को तीन वर्ष तक 15 सौ रुपये प्रति वर्ष मिलेगा। विकास क्षेत्र गिलौला के कृष्ण लली सरस्वती शिशु मंदिर में शनिवार को अखिल भारतीय विद्या भारती की ओर से प्रतिभा खोज परीक्षा का आयोजन किया गया। केंद्र व्यवस्थापक रहे प्रधानाचार्य अशोक मिश्रा व प्रांत के सेवा प्रमुख हरी बाबू द्विवेदी के पर्यवेक्षण में शांतिपूर्ण ढंग से परीक्षा सम्पन्न कराई गई। परीक्षा में कुल 120 छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया। केंद्र व्यवस्थापक अशोक कुमार मिश्रा ने बताया कक्षा पांच और आठ में 75 प्रतिशत व इससे अधिक अंक पाने वाले छात्र छात्राओं का आवेदन कराया गया था। जिसकी परीक्षा करवा...