अमरोहा, अगस्त 27 -- मंगलवार को रिजर्व पुलिस लाइन में आयोजित गोष्ठी में एसपी अमित कुमार आनंद ने जिले के 120 ग्राम प्रहरियों को साइकिल, टॉर्च, आईडी कार्ड, छाता एवं बैंत वितरित किए। समस्याएं जानते हुए उन्हें उनके दायित्वों और कर्तव्यों से अवगत कराया। बढ़ते साइबर अपराध को लेकर जागरुक कर दिशा निर्देश दिए। एसपी ने जल्द ही जिले के सभी थानों के शेष ग्राम प्रहरियों को भी साइकिल, टॉर्च, आईडी कार्ड, छाता एवं बैंत वितरित कराने का आश्वासन दिया। पहली कड़ी में थाना रहरा व आदमपुर के पांच-पांच, थाना अमरोहा, सैदनगली, गजरौला, डिडौली, मंडी धनौरा, बछरायूं व हसनपुर के 12-12, थाना रजबपुर के छह व थाना नौगावां सादात के 20 ग्राम प्रहरियों को सामान वितरित किया गया। एसपी ने कहा कि अमरोहा पुलिस का यह प्रयास ग्राम प्रहरियों की कार्यकुशलता और क्षमता को बढ़ाने वाला ही न...