नई दिल्ली, जून 17 -- भारतीय वायुसेना जल्द ही अपने फाइटर जेट्स को और घातक बनाने वाली है। वायुसेना एडवांस्ड स्वदेशी स्मार्ट एंटी-एयरफील्ड वेपन (SAAW) को अपने फाइटर जेट फ्लीट में लाने की प्लानिंग कर रही है, जिसमें सुखोई-30 MKI भी शामिल है। रक्षा मंत्रालय में जल्द ही इस सैटेलाइट-गाइडेड ग्लाइड बम को लेकर चर्चा होने वाली है। डिफेंस सूत्रों के मुताबिक, यह हथियार 100 किलोमीटर की रेंज में टारगेट को पिनपॉइंट एक्यूरेसी के साथ हिट कर सकता है। इस तरह डिफेंस सेक्टर में भारत की बढ़ती ताकत पाकिस्तान और चीन के लिए चिंता बढ़ाने वाली है। यह भी पढ़ें- जैसे यूक्रेन से निकाले थे हजारों भारतीय, वैसे ही ईरान से निकालना क्यों मुश्किल? यह भी पढ़ें- प्लेन क्रैश के बाद लड़खड़ा गई एयर इंडिया की सेवा, 7 फ्लाइट कैंसल; क्या है वजह SAAW को डीआरडीओ के हैदराबाद स्थित रिसर्...