हल्द्वानी, सितम्बर 5 -- - मेयर गजराज बिष्ट ने चार वार्डों में पार्क निर्माण का शिलान्यास किया हल्द्वानी, संवाददाता। नगर निगम क्षेत्र में 12.85 करोड़ रुपये की लागत से सत्रह पार्कों का निर्माण किया जाएगा। शुक्रवार को मेयर गजराज बिष्ट ने चार वार्डों में पार्क के निर्माण का शिलान्यास किया। पार्क में ओपन जिम, बच्चों के लिए खेल कूद के उपकरण लगाए जाने के साथ ही सौंदर्यीकरण किया जाएगा। नगर निगम के विस्तारीकरण होने से वार्डों में पार्क निर्माण की मांग लगातार की जाती रही है। इसके समाधान के लिए नगर निगम ने 17 पार्कों के निर्माण के लिए प्रस्ताव बना कर शासन को भेजा था। इसके लिए निगम को 12.85 करोड़ के बजट की मंजूरी मिल गई है। शुक्रवार को मेयर ने पहले चरण में बनने वाले वार्ड 44 में संगम विहार, वार्ड 54 में ईको टाउन, वार्ड 41 में फुट हिल सिटी और वार्ड 40...