मऊ, फरवरी 1 -- मऊ। जिले में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के अंतर्गत 10 फरवरी को आयोजित होने वाले अभियान की तैयारियों को लेकर सीएमओ डा. राहुल सिंह की अध्यक्षता में सीएमओ कार्यालय सभागार में जनपद स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण के दौरान डा.राहुल सिंह ने बताया कि इस अभियान के तहत एक वर्ष से 19 वर्ष तक के कुल 12 लाख 54 हजार बच्चों और किशोर-किशोरियों को एल्बेंडाजोल की दवा खिलाई जाएगी। उन्होंने निर्देश दिया कि 10 फरवरी को जो बच्चे अनुपस्थित रहेंगे, उन्हें 14 फरवरी को माप-अप दिवस पर दवा खिलाई जाए। यह कार्यक्रम सभी सरकारी और निजी विद्यालयों (कक्षा 1 से 12) तथा आंगनबाड़ी केंद्रों में आयोजित किया जाएगा। सीएमओ ने बताया कि राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस का मुख्य उद्देश्य बच्चों और किशोरों को कृमि संक्रमण से मुक्त करना है, जिससे वे एन...