रांची, मई 13 -- रांची, वरीय संवाददाता। बरियातू इलाके के रहने वाले साहिल कुमार अग्रवाल के साथ अनाज देने के एवज में उनसे 12.50 लाख की धोखाधड़ी की गई है। बकाया पैसा मांगने पर आरोपियों ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी है। आरोप रिद्धि एसोसिएट के संचालक रोहित कुमार और अभिषेक कुमार पर लगा है। साहिल कुमार अग्रवाल ने दोनों के विरूद्ध सदर थाने में सोमवार को प्राथमिकी दर्ज करायी है। साहिल अग्रवाल ने पुलिस को बताया कि वह बिहार, हरियाणा, पंजाब समेत अन्य जगहों के किसानों से गेंहू व धान खरीदकर देशभर में सप्लायी किया करते हैं। अप्रैल माह में रिद्धि एसोसिएट के रोहित को 12.50 लाख रुपए का अनाज दिया। नौ मई को जब वह पैसे की मांग की तो आरोपियों ने उन्हें फोन पर धमकी देने लगे। रोहित का आरोप है कि दोनों आरोपी उन्हें और उनकी पत्नी को लगातार जान मारने की धमकी दे ...