नई दिल्ली, सितम्बर 28 -- भारत के टू-व्हीलर इंडस्ट्री में हीरो मोटोकॉर्प का नाम आज किसी पहचान का मोहताज नहीं है। 1984 में हीरो होंडा के रूप में शुरुआत करने वाली इस कंपनी ने सिर्फ 41 सालों में 125 मिलियन यूनिट्स का रिकॉर्ड कायम कर दिया है। इस ऐतिहासिक उपलब्धि को सेलिब्रेट करने के लिए कंपनी ने अपनी तीन पॉपुलर बाइक्स स्प्लेंडर+ (Splendor+), पैशन+ (Passion+) और विडा VX2 (Vida VX2) के स्पेशल 125 मिलियन एडिशन लॉन्च किए हैं। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं। यह भी पढ़ें- मारुति डिजायर पर क्या सच में मिल रही पैसा वसूल डील? शोरूम जाने से पहले जान लेंहीरो का सुनहरा सफर 1985 - पहली बाइक CD100 का प्रोडक्शन शुरू1987 - 1 लाख राइडर्स का आंकड़ा पार1994 - लॉन्च हुई स्प्लेंडर (Splendor)2001 - पैशन (Passion) की एंट्री2005 - प्लेजर (Pleasure) स्कूटर ...