नई दिल्ली, जुलाई 22 -- ऑनर ने मार्केट में अपने नए पैड को लॉन्च किया है। कंपनी के इस नए पैड का नाम Honor GT 2 Pro है। यह पैड अभी चीन में लॉन्च हुआ है। कंपनी का दावा है कि यह पैड यूजर्स को गेमिंग का जबर्दस्त एक्सपीरियंस देगा। यह पैड 12.5 इंच के डिस्प्ले, 10100mAh बैटरी और पावरफुल स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 प्रोसेसर से लैस है। पैड 16जीबी तक की रैम और 512जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन में आता है। इसकी शुरुआती कीमत 2499 युआन (करीब 30 हजार रुपये) है। यह पैड दो कलर ऑप्शन- क्रिस्टल वाइट और फैंटम ग्रे में लॉन्च हुआ है। चीन में इसकी सेल 28 जुलाई से शुरू होगी। भारत में यह पैड कब एंट्री करेगा इस बारे में अभी कंपनी ने कोई जानकारी नहीं दी हैऑनर पैड GT 2 प्रो के फीचर और स्पेसिफिकेशन कंपनी इस फोन में 12.5 इंच का 3K IMAX Enhanced LCD पैनल दे रही है। पैड में ऑफर...