गोरखपुर, मार्च 4 -- गोरखपुर, मुख्य संवाददाता। नकहा ओवरब्रिज से रामजानकीनगर चौराहा होते हुए हड़हवा फाटक तक सड़क का चौड़ीकरण कर उसे सीसी बनाया जाएगा। सड़क से जुड़ी कॉलोनियों की जलनिकासी का ध्यान रखते हुए जिन स्थानों पर नाला नहीं है, वहां नाला का निर्माण भी किया जाएगा। जिलाधिकारी कृष्णा करुणेश की ओर से शासन में भेजे गए प्रस्ताव को स्वीकृति देते हुए धनराशि भी अवमुक्त कर दी गई है। 2550 मीटर लंबी सड़क का चौड़ीकरण 12 करोड़ 48 लाख 36 हजार रुपये से किया जाएगा। नगर निगम के अधिशासी अभियंता अशोक भाटी ने बताया कि नकहा पुल मुख्य मार्ग से रेलवे क्रॉसिंग तक सड़क हॉट मिक्स प्लांट से बनाई जाएगी। इसके बाद रेलवे क्रॉसिंग से रामजानकीनगर मुख्य चौराहा होते हुए शिवनगर कॉलोनी से होते हुए हड़हवा फाटक रोड तक सीसी सड़क बनाई जाएगी। निर्माण के दौरान 2550 मीटर लंबाई मे...