नई दिल्ली, अक्टूबर 15 -- हुंडई अपने पोर्टफोलियो में जल्द ही न्यू वेन्यू को शामिल करने वाली है। दरअसल, 2026 वेन्यू के साथ सब-4 मीटर SUV सेगमेंट में अपनी पकड़ मजबूत कर रही है। इस SUV में मौजूद टेक्नोलॉजी और फीचर्स को देखते हुए, इसे महज फेसलिफ्ट की बजाय नेक्स्ट जनरेशन का मॉडल कहा जा सकता है। हुंडई ने औपचारिक लॉन्च से पहले इस अपकमिंग गाड़ी के बारे में कुछ खुलासे किए हैं। ये भारत के मोस्ट अवेटेड लॉन्च में से एक है। इसे अगले महीने 4 नवंबर, 2025 को लॉन्च किया जाना है। स्पाई शॉट्स और इन स्पाई शॉट्स पर आधारित रेंडर्स से पता चलता है कि इस अपकमिंग SUV में पूरी तरह से नया डिजाइन होने की उम्मीद है। सबसे पहले नया 12.3-इंच का डुअल डिस्प्ले सेटअप है जो बिना किसी एडॉप्टर की आवश्यकता के वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एपल कारप्ले कनेक्टिविटी देता है। इस तरह, 2025 ...