मुजफ्फरपुर, जुलाई 17 -- मुजफ्फरपुर, प्रसं.। फुलाड़ फुड्यू प्रा. लि. के प्रतिनिधि कच्ची पक्की निवासी हिमांशु परासर ने एक कंपनी के डायरेक्टर गिरीश बजाज पर 12.24 लाख रुपये ठगी का आरोप लगाते हुए सदर थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। पुलिस को बताया है कि गिरीश बजाज को सामान सप्लाई के लिए ऑर्डर दिया था। इसके एवज में 50 प्रतिशत राशि 12 लाख 24 हजार 649 रुपये का भुगतान गिरीश बजाज के बैंक खाते पर 22 अक्टूबर 2024 को किया था। जब ऑर्डर का माल नहीं आया तो अधिवक्ता के माध्यम से उन्हें विधिक नोटिस भेजा। सदर थानेदार अस्मित कुमार ने बताया कि ठगी की धारा में एफआईआर दर्ज कर एसआई चंद्रशेखर आजाद को आईओ बनाया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...